15 हजार रु. कम हुई नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत, अब 34,999 रु. में मिलेगा पेंटा रियर कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

 नोकिया के पॉपुलर स्मार्टफोन नोकिया प्योरव्यू की कीमत में कटौती कर दी गई है। पिछले साल भारत में 49,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 34999 रुपए में मिल रहा है। यानी इसकी कीमत में 15,000 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। फोन सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। फोन अपने पेंटा रियर कैमरा सेटअप की वजह से सुर्खियों में है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा।



पहली बार इस फोन की कीमत में कटौती की गई




  1.  


    नोकिया 9 प्योरव्यू को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 49,999 रुपए थी जबकि वर्तमान में यह नोकिया की वेबसाइट पर 34,999 रुपए में उपलब्ध है। यानी इसकी कीमत 15 हजार रुपए तक कम हो गई है। हालांकि यह पहला मौका है जब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है। फिलहाल इसकी कटौती की वजह सामने नहीं आ पाई है। नोकिया वेबसाइट पर फोन की खरीदी करने पर कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर 9 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है।


     




  2. नोकिया 9 प्योरव्यू: बेसिक स्पेसिफिकेशन


     





















































    डिस्प्ले साइज5.99 इंच
    डिस्प्ले टाइपक्वाड एचडी+ (1440x2960 पिक्सल), POLED स्क्रीन
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 845
    रैम6 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    रियर कैमरा12MP के तीन मोनोक्रोम सेंसर + 12MP के दो RGB सेंसर
    फ्रंट कैमरा20MP
    बैटरी3320mAh
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी